राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्रकार के साथ बदसलूकी करने के मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा की जमकर आलोचना हो रही है। राजनीतिक गलियारों में भी इस मामले की चर्चा जोरों पर है। मंत्री-पूर्व मंत्री से लेकर विधायकों ने देश के चौथे स्तंभ की गरिमा को ठेस पहुंचाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए घटना को गलत बताया। साथ ही ऐसा दुर्व्यवहार करने वाले अफसर पर कार्रवाई की मांग की है। जानिए किसने क्या कहा…

ये भी पढ़ें: ‘औकात नहीं है तो बात मत करो’, गरीब की हत्या पर सवाल पूछा तो भड़के एडिशनल डीसीपी ! इंदौर पुलिस की बेशर्मी का नया चेहरा उजागर, देखें Video

पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने सदन में मुद्दा उठाने की कही बात 

कांग्रेस के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने पत्रकार के अपमान की घटना पर कहा, “यही बात तो जनता भी पुलिस अधिकारी से पूछ सकती है। यह बिल्कुल गलत है। आपको अपने दायरे में रहना चाहिए। जब बोलने की शपथ ली है। कानून के दायरे में रहने की शपथ ली है तो उसका सम्मान करें। अब ऐसी जनसेवा करोगे? ऐसी देशभक्ति करोगे? जरूरत पड़ेगी तो हम सदन में मुद्दा उठाएंगे। कार्रवाई होना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: ‘औकात नहीं है तो बात मत करो’, नेता प्रतिपक्ष बोले- पत्रकार के सवाल पर एडिशनल डीसीपी अभद्रता पर उतर आए! BJP पुलिस को सिखाएं सुशासन-अनुशासन

पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा- अधिकारी को हटाना चाहिए

 कांग्रेस के पूर्व मंत्री सचिन यादव ने इस मामले पर कहा, “प्रदेश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। समय-समय पर इसके उदाहरण देखने को मिल रहे हैं। डराने धमकाने का काम हो रहा है। पूरे प्रदेश में ऐसी सामान्य सी बात हो गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। अराजकता का माहौल देखने को मिल रहा है। सरकार को चाहिए कि तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। इस मामले में सरकार कार्रवाई करने का काम करे। निश्चित रूप से अधिकारी को हटाना चाहिए। पुलिस को अधिकार नहीं बनता कि सम्मानित मीडियाकर्मी की आवाज को दबाए। उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: ‘जो मीडिया से दुर्व्यवहार कर सकता है वो आम जनता से कैसा करेगा व्यवहार’, बीजेपी विधायक ने एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा पर दी तीखी प्रक्रिया, कहा- कमिश्नर और मुख्यमंत्री तक करेंगे शिकायत

मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने भी कहा- कार्रवाई होना चाहिए

संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा, “अगर गलत किया है तो कार्रवाई होना चाहिए। मैं पूरे मामले को व्यक्तिगत रूप से देखता हूं। अभी मुझे जानकारी नहीं है।”

राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने कही जांच की बात 

राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा, :मैं इसकी निंदा करता हूं। जांच होनी चाहिए, कार्रवाई होनी चाहिए। मैं जानकारी लेता हूं।” 

सरकार पत्रकारों के प्रति समर्पित: विधायक उमाकांत शर्मा

बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि सरकार पत्रकारों के प्रति समर्पित हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बहुत संवेदनशील हैं। अभी हरदा के मामले में देखा होगा। मध्य प्रदेश की सरकार और सीएम पत्रकारों के प्रति समर्पित है। निश्चित उचित, कठोरतम, शीघ्रतम कार्रवाई होगी।”

बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने कहा- मीडिया से चल रहा देश

बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा, ” गलत को हम गलत कहेंगे। चौथा स्तंभ को  पूछने का हक है। मीडिया सवाल करेगा और जवाब देना चाहिए। मीडिया से देश चल रहा है। मीडिया के बारे में इस तरह की बातें नहीं करना चाहिए। मैं मानता हूं कि बिल्कुल कार्रवाई होना चाहिए। बीजेपी इसी के लिए है कि सच को सामने लाए।”

‘किसी अधिकारी को अधिकार नहीं’- बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, “ऐसा किसी अधिकारी को बोलने का हक नहीं है। मध्य प्रदेश में क्या, देश में आम आदमी को भी अपनी बात रखने का अधिकार है। सबकी हैसियत है।” 

बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा- अधिकारियों को अच्छे से बात करना चाहिए

पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा, “अधिकारियों को अच्छे से बात करना चाहिए। नियम-प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होना चाहिए। ब्यूरो से यह कहना सरासर गलत है। सही भाषा शैली का प्रयोग करना चाहिए।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H