चंकी बाजपेयी, इंदौर. ‘जिस थाली में खाना उसी में छेद करना’ ये मुहावरा तो आपने जरूर सुना होगा. कुछ ऐसा ही मामला इंदौर से सामने आया है. जहां लिव इन पार्टनर ने प्रेमी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बर्खास्त कांस्टेबल ने अपनी साली के साथ मिलकर करीब डेढ़ करोड़ की चोरी की. हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त कर लिया है.

फरियादी निकली चोर

दरअसल, पलासिया थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल, 13 मार्च को शेफाली जादौन नाम की महिला ने अपने लिव इन पार्टनर अंकुश के घर शुभ-लाभ अपार्टमेंट के फ्लैट में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने तकरीबन 1000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किया. जिसमें एक टू व्हीलर और एक कार आसपास चलते नजर आए.

लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने जीजा को दबोचा

अंकुश से पूछताछ में पता चला कि ये कार शेफाली के जीजा हीरा बहादुर की है. जब हीरा को कॉल किया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया. उसके दूसरे नंबर से उसकी लोकेशन ट्रैक की गई और उसे बंगाली चौराहे पर पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने कार की डिक्की में रखे 79.50 लाख कैश और 10 तोला सोना बरामद किया.

अंकुश की बिकी थी प्रॉपर्टी

बताया जा रहा है कि अंकुश की पलासिया में एक प्रॉपर्टी बिकी थी. जिसका पैसा उसने घर पर ही रखा था. यह बात भी सामने आई है कि आरोपी शेफाली ने अंकुश के ऊपर हॉस्पिटल में जानलेवा हमला भी करवाया था. इस मामले में कुछ और आरोपी हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H