यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। एमपी का इंदौर शहर अपने नए-नए कीर्तिमान और कामों के लिए सुर्खियों में रहता है. वैसे तो इन दिनों एक से बढ़कर एक प्री-वेडिंग शूट और शादी समारोह की होड़ मची हुई है. एक ओर प्री-वेडिंग के नाम पर कई बार फूहड़ता पर नग्नता देखने को मिलती है. वहीं अब इंदौर शहर में हाल में हुई प्री-वेडिंग शूट और शादी चर्चा का विषय बन गई है.

दरअसल, दूल्हा दर्शन और दुल्हन अमीषा ने प्री-वेडिंग शूट और शादी को राधा-कृष्ण की थीम पर रखा, जिसने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया. अब उनकी प्री-वेडिंग शूट और शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि दूल्हा-दुल्हन ने मथुरा में राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर शादी की मन्नत मांगी थी, उसी समय से उन्होंने यह तय किया कि उनकी शादी और प्री-वेडिंग शूट राधा-कृष्ण की दिव्य छवि को समर्पित होगा. जिससे समाज और लोगों को नया संदेश भी मिलेगा. उन्होंने पारंपरिक परिधान पहनकर और मथुरा-वृंदावन जैसे पवित्र स्थलों की झलक प्रस्तुत करते हुए अपना प्री-वेडिंग शूट करवाया.

शुरुआत में दर्शन ने जब अपने घर में प्री-वेडिंग की बात की तो पिता ने इंकार कर दिया, क्योंकि वे इसके खिलाफ थे. जब दर्शन और उसकी मां ने पिता को राधा-कृष्ण थीम के बारे बताया तो वो खुशी-खुशी मान गए. शादी में दूल्हा-दुल्हन ने पारंपरिक वेशभूषा में राधा-कृष्ण की झलक पेश की, जिससे यह शादी एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव बन गई. इस अनूठी थीम वाली शादी और प्री-वेडिंग शूट ने इंदौरवासियों को इतना प्रभावित किया कि यह पूरे शहर में चर्चा का केंद्र बन गई है.

लोगों ने इसे न केवल एक खूबसूरत विचार माना, बल्कि इसे आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत संगम भी बताया. दरअसल इस प्री-वेडिंग में कॉस्ट कटिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया और साथ ही इसे दर्शाने और फिल्माने के लिए पर्यटक स्थल लोटस वैली और जीव दया के स्थान गौशाला और इंदौर के प्राचीन और प्रसिद्ध स्थल छतरीपुरा पहुंचकर इसे फिल्माया गया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m