हेमंत शर्मा, इंदौर। 31 अक्टूबर को दुबई में होने वाले ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे. उन्हें इस फोरम का को-चेयरमैन नामित किया गया है. महापौर 30 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना होंगे और वहां भारत के सिटी डेवलपमेंट प्लान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेंगे.
इस सम्मेलन में महापौर भार्गव भारत की ओर से एकमात्र प्रतिनिधि होंगे. वे शहरी विकास, मूलभूत सुविधाओं में सुधार और सतत विकास पर अपने विचार साझा करेंगे. साथ ही अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह प्रतिनिधित्व भार्गव करेंगे. जिनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m