हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे से जुड़ा एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे मामले में नया मोड़ ला दिया है। भंडारी हॉस्पिटल में कपिल पाठक से उपचार के दौरान हुई मारपीट की घटना के दौरान चिंटू चौकसे मौके पर मौजूद थे और अपने समर्थकों को मारपीट के लिए उकसाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपिल पाठक की पत्नी लगातार चिंटू चौकसे से अपने पति को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं, लेकिन चौकसे की मौजूदगी में ही हमला जारी रहता है।
घर के बाहर खड़े पानी के टैंकर को लेकर शुरू हुआ था विवाद
बता दें कि यह पूरा विवाद कपिल पाठक के घर के बाहर खड़े पानी के टैंकर को लेकर शुरू हुआ था। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई और फिर गंभीर मारपीट तक पहुंच गया। घटना के बाद कपिल पाठक की ओर से पुलिस में शिकायत की गई, जिसमें चिंटू चौकसे सहित कई अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यह दावा किया था कि घटना के वक्त चिंटू चौकसे मौके पर मौजूद नहीं थे और उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है। लेकिन अब सामने आया सीसीटीवी फुटेज इन दावों को पूरी तरह गलत साबित कर रहा है।
READ MORE: निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को कोर्ट ने भेजा जेलः पानी टैंकर विवाद का वीडियो आया सामने
वीडियो में समर्थकों को उकसाते नजर आए चौकसे
वीडियो में चिंटू चौकसे खुद अपने समर्थकों को हिंसा के लिए उकसाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने अब मामले की जांच को तेज कर दिया है और वीडियो फुटेज को भी जांच का अहम हिस्सा बनाया गया है। फिलहाल चिंटू चौकसे जेल में बंद हैं और अब इस नए वीडियो के सामने आने के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और भी सख्त हो सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज की पुष्टि की जा रही है और इसे सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चिंटू चौकसे पर पुराने हमले का आरोप भी आया सामने
कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे और उनके समर्थकों पर लगे आरोपों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है। अब एक और पुराना मामला सामने आया है, जिसमें चौकसे समर्थकों पर कपिल पाठक और उनके परिवार पर जानलेवा हमले का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले भी कपिल पाठक पर चौकसे के समर्थकों ने हमला किया था। न सिर्फ उन्हें सड़क पर बुरी तरह पीटा गया, बल्कि आरोप है कि उनके घर पर पेट्रोल बम फेंका गया और पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। इस खौफनाक वारदात की FIR हीरानगर थाने में दर्ज की गई थी। उस समय भी पाठक परिवार ने चौकसे समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें