हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने जांच शुरू कर दी है। मंत्री विजय शाह मामले में गठित एसआईटी की टीम बुधवार देर शाम थाना मानपुर पहुंची। एसआईटी ने जांच की शुरुआत करते हुए मानपुर थाने में दर्ज एफआईआर का ब्योरा जुटाया और केस डायरी को अपने कब्जे में ले लिया है।

READ MORE: शूटिंग के नाम पर शिकार! भोपाल के बाद इंदौर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, शूटिंग एकेडमी संचालक गिरफ्तार, मोबाइल में मिले अश्लील चैट-वीडियो

SIT टीम में ये अफसर हैं शामिल 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने आइपीएस आइजी सागर प्रमोद वर्मा, डीआइजी विशेष सशस्त्र बल कल्याण चक्रवर्ती और एसपी डिंडोरी वाहिनी सिंह को एसआईटी में शामिल किया है। एसआईटी जिले के मानपुर थाने में दर्ज एफआईआर की जांच कर अपनी रिपोर्ट 28 मई तक तैयार करेगी।  

गोपनीय तरीके से चल रही जांच 

एसआईटी की टीम बेहद गोपनीय तरीके से इस पूरे मामले की जांच कर रही है। टीम ने मीडिया से भी दूरी बना ली। वहीं कुछ पत्रकारों से फुटेज भी डिलीट करवाए गए हैं। बता दें कि मंत्री विजय शाह ने मानपुर थाने दर्ज एफआईआर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन यहां से भी मंत्री शाह को राहत नहीं मिली थी। वहीं एसआईटी जांच रिपोर्ट ने के बाद मंत्री शाह के इस्तीफे की प्रबल संभावना जताई जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H