हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित शौर्यवीर कार्यक्रम से पहले एक पोस्टर को लेकर विवाद हो गया। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए थे। जबकि देवी अहिल्या बाई होलकर का पोस्टर उनके नीचे और छोटे आकार में लगा था। इस पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताते हुए इसे ‘अहिल्या माता का अपमान’ करार दिया।

EXCLUSIVE: MP बीजेपी ने बनाया सबसे बड़ा रिकाॅर्ड, 75 प्रतिशत मतदाता बने पार्टी के सदस्य, हर बूथ पर औसत 250 से अधिक सदस्य बनाने का टारगेट पूरा

कांग्रेस के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने इस पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्रदेश की पहचान और अस्मिता का इस तरह अनादर हुआ है। उन्होंने इसे चाटुकारिता का उदाहरण बताते हुए शहर के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। विवाद बढ़ने के बाद प्रशासन ने देवी अहिल्या बाई के पोस्टर हटाए और मोदी के होर्डिंग्स का आकार भी छोटा कर दिया।

खाद से तय होगी उपचुनाव में हार-जीत ! पीसीसी चीफ- पर्याप्त खाद मिली तो बीजेपी की और बड़ी जीत, कृषि मंत्री- खाद भी पर्याप्त और वोट भी मिलेंगे पर्याप्त

के के मिश्रा ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट पर लिखा, “पहले भगवान श्रीराम को उंगली पकड़कर स्कूल में प्रवेश दिलाने ले जाने की प्रकाशित/प्रसारित तस्वीरों के बाद अब प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर की हमारी अस्मिता,सम्मान,मूल्यों और आदर्शों की धरोहर मां अहिल्या भी “साहब” के चरणों में।

चाटुकारिता की दोयम दर्जे की पराकाष्ठा
हमारी सर्वप्रिय जीवंत आदरणीय  नेता “ताई”सुमित्रा महाजन, हमारी अपनी मां के इस अपमान और अंधे,बहरे, गूंगे शहर और इसके जनप्रतिनिधियों की अकर्मण्यता पर आप ही कुछ सुध लीजिए। यह तो हमारे आत्मसम्मान का ही अपमान है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m