चंकी बाजेपयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 13 करोड़ 32 लाख 92 हजार रुपए की स्टांप ड्यूटी में चोरी पकड़ी है। इसके जरिए सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा था। जिसके बाद रियल एस्टेट कारोबारी, सीनियर रजिस्ट्रार, समेत 5 लोगों के खिलाफ EOW में प्रकरण दर्ज किया गया है। 

वाह… वाह… क्या नौकरी है! 12 साल तक ड्यूटी पर नहीं गया आरक्षक, फिर भी खाते में आती रही सैलरी, प्रमोशन होने पर फूटा भांडा

मामले में रियल एस्टेट कारोबारी, सीनियर जिला रजिस्ट्रार, डेप्युटी रजिस्ट्रार को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। विवेक चूघ, हितेश मेहता, अजय जैन, संजय सिंह और अमरेश नायडू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

गजब के बदमाश हैं! घर में घुसने से पहले उतार देते थे कपड़े, फिर कर देते थे कांड, पुलिस ने बरामद किया ये सामान

मामला 9 प्लॉटों से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि डीएलएफ गार्डन सिटी मांगलय सड़क की गाइड लाईन से कम दर में रजिस्ट्री की गई थी। ओरिजनल गाइडलाइन 14200 है। जबकी 50800 की दर पर रजिस्ट्री कराई गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H