हेमंत शर्मा, इंदौर। एकदिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। फडणवीस ने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अर्बन नक्सलियों से घिरे हुए हैं और वे भारतीय संविधान का “रेड” वर्जन लेकर चल रहे हैं। इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा, “अर्बन नक्सल है कौन? इसे स्पष्ट किया जाए। नक्सलवाद तो एक अल्टर-लेफ्ट मूवमेंट से जुड़ा है। 

READ MORE: कांग्रेस करें इंतजार, उपचुनाव में बीजेपी की होगी जीत: सचिन पायलट के बयान पर मंत्री कृष्णा गौर का पलटवार

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अर्बन नक्सल शब्द का उपयोग सिर्फ लोगों को भटकाने के लिए किया जा रहा है। भारतीय संविधान का कोई रंग नहीं है, और इसे रंग से जोड़ना संविधान का अपमान है।”फडणवीस द्वारा जिहादियों से निपटने के लिए संघ के सहयोग की बात पर दिग्विजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी को संघ ने ही जन्म दिया है, फिर उनसे मदद क्यों ली जा रही है?”

धीरेन्द्र शास्त्री के कुंभ वाले बयान पर किया पलटवार 

धीरेंद्र शास्त्री के कुंभ में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर दिए बयान पर भी दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जो लोग सनातन धर्म की बात करते हैं, उन्हें स्वामी प्रेमानंद जी की सनातन धर्म पर दी गई व्याख्या सुननी चाहिए।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m