हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर प्रेमी के साथ भागने और ‘राजा रघुवंशी की तरह हत्या’ करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस पर भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। चौंकाने वाला मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है।
एक साल पहले प्रेमी के साथ भागी महिला
दरअसल, यहां रहने वाले राजकुमार सेन ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि पत्नी करीब एक साल पहले प्रेमी के साथ चली गई थी। और अब वापस बुलाने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रही है।
पति का आरोप- पत्नी से जबरन करवा रहे नशा
राजकुमार का आरोप है कि उसकी पत्नी जिन लोगों के साथ रह रही है, वे उससे जबरन गलत धंधा और नशा करवाते हैं। जब उसने पत्नी से बात करने की कोशिश की तो उसने राजा रघुवंशी की तरह हत्या करने की धमकी दे दी। पीड़ित पति ने बताया कि एक साल पहले उसने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
पहले पति के साथ जाने से इनकार, फिर सताई पिया की याद
इसके बाद पत्नी ने पुलिस को बयान दिए थे कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। लेकिन बाद में उसने खुद यह भी कहा था कि जिन लोगों के साथ वह रह रही है, वे उसे जबरन गलत कामों में धकेल रहे हैं और पति के पास वापस नहीं आने दे रहे।
पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप
राजकुमार का कहना है कि वह एक साल से लगातार थाने और पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने और अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला गंभीर होने के बावजूद कार्रवाई न होना कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें