हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नाम बदलकर हिंदू युवती से दोस्ती और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ा है। वहीं एक युवती ने आजाद नगर पुलिस ने इसकी शिकायत की है। बताया जा रहा है कि वह कई बार युवती को नशा करवा कर उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है।

देर रात युवती को नशा करवाते रंगे हाथ पकड़ाया

दरअसल, युवती ने शिकायत में बताया कि आरोपी जीशान ने अभिषेक बनकर उससे दोस्ती की थी। आरोपी के मोबाइल में लड़कियों के फोटो-वीडियो मिले हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब मूसाखेड़ी क्षेत्र में देर रात जीशान पठान को पकड़ा गया। उस दौरान वह एक युवती को नशा करवा रहा था। पूछताछ में पहले उसने अपना नाम अभिषेक ठाकुर बताया। 

युवती को इमोशनल ब्लैकमेल कर कमरे में बुलाया

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान जिशान (अभिषेक) से नवंबर 2024 उसकी दोस्त के घर पार्टी में हुई थी। जहां से वह उसे घर छोडने गया था। तभी से जीशान से उसकी बातचीत होने लगी। वह मिलने के लिए फ्लैट पर मिलने भी आता था। 28 जुलाई 2025 को भी जिशान ने उसे मिलने के लिए बुलाया और कहा कि ‘तू नहीं आई तो मैं मर जाउंगा।’ 

पीड़िता बोली- डरा धमकाकर बनाए शारीरिक संबंध

युवती ने बताया ‘शाम करीब 4 बजे मैं मुसाखेडी गयी। वहां जिशान आया और बाथरूम में था। तभी उसके दोस्त का फोन आया। मैंने फोन उठाया तो जिशान का दोस्त बोला- जिशान से बात करा दो। तब मुझे पता चला उसका नाम अभिषेक नहीं जिशान है। जिशान से मेने कहा- तुम झूठे हो तो उसने मेरे साथ डरा धमकाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उसने कहा कि तुझे और तेरे घर वाली को मार डालूंगा। जिशान (अभिषेक) मेरा धर्म परिवर्तित कराकर शादी करने के दबाव बना रहा था। जैसे तैसे मैं उसके पास से रात में मौसी के घर आई। यह पूरी बात मौसा और मम्मी-पापा को फोन करके बताई।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H