हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के होलकर स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। स्टेडियम को बम से उड़ाने का एक और धमकी भरा ईमेल मिला है, जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। तुकोगंज थाने और बम स्क्वॉड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्टेडियम में सघन सर्चिंग शुरू की गई। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने पूरे स्टेडियम का कोना-कोना छाना, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके।

READ MORE: पुलिस है या गुंडाः चालान काटने पर दंपति से विवाद, बीच बाजार से पति को घसीटकर थाने ले गई पुलिस, Video

दो दिन पहले भी आया था धमकी भरा मेल 

बता दें कि दो दिन पहले भी होलकर स्टेडियम को इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने की चेतावनी दी गई थी। उस समय धमकी में लिखा गया था कि अगर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को तुरंत भारत ने नहीं रोका, तो होलकर स्टेडियम को उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी के बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम ने चार घंटे तक सर्चिंग की थी, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी। अब नए धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि समय रहते स्टेडियम को बचा लें, वरना बम ब्लास्ट हो जाएगा। 

READ MORE: प्रेमिका पर भद्दा कमेंट पड़ा भारी: प्रेमी ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, साथी के साथ मिलकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क 

इस ताजा धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं। स्टेडियम में फिर से बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम को तैनात किया गया है और सघन सर्चिंग अभियान जारी है। पुलिस साइबर सेल भी सक्रिय हो गई है और धमकी देने वाले ईमेल के स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच प्राथमिकता पर की जा रही है और जल्द ही ईमेल कहां से आया है इसका पता लगाया जाएगा। लेकिन फिलहाल ईमेल मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H