प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में अमानवीयता की हदें पार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां जीवनदायिनी कहीं जाने वाली 108 एंबुलेंस ही एक व्यक्ति के लिए काल बन गई। 108 एंबुलेंस के चालक ने एक व्यक्ति की जान बचाने की बजाए उसे चलती गाड़ी से बाहर फेंक दिया। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया किंतु पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया।
नगर निगम में चोरी, अय्याशी और रिश्वतखोरीः सुपरवाइर का नोट गिनते और डीजल चोरी का वीडियो
दरअसल वायरल वीडियो में 108 एंबुलेंस से एक व्यक्ति गिरता दिखाई दे रहा है। जिससे कुछ देर बाद मौत हो जाती है। मृतक के परिजनों ने एंबुलेंस चालक पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है की, मृतक का उक्त एम्बुलेंस से ही एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद चालक ने घायल अवस्था में मृतक को एंबुलेंस में डाला किंतु बीच रास्ते में अस्पताल ना पहुंचाते हुए उसे खिड़की से बाहर फेंक दिया। घटना के बाद अन्य एंबुलेंस द्वारा घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां से मंदसौर रेफर करने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आज सुबह परिजनों के साथ ग्रामीण ने प्रदर्शन कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। शामगढ़ थाना पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है
सेना के जवान ने होटल में लगाई फांसीः केरल का रहने वाला था मृतक आर्मी मैन, पुलिस जांच में जुटी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें