कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल ज्यारोग्य अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल का एक शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां चिकित्सक पार्किंग में दर्द से कराहते बीमार बुजुर्ग के शरीर में कीड़े लग गए, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली.
इसे भी पढ़ें ः केंद्रीय मंत्री सिंधिया के फेसबुक अकाउंट हैक मामले में FIR दर्ज, पुलिस को आरोपी की तलाश
दरअसल ज्यारोग्य अस्पताल के चिकित्सक पार्किंग में दर्ज से कराहते एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके शरीर में कीड़े लग गए हैं. इस दौरान वहां से आने-जाने वाले डॉक्टर से लेकर आम आदमी तक, किसी ने बीमार बुजुर्ग की सुध नहीं ली. बुजुर्ग अज्ञात बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें ः 70 करोड़ का ड्रग्स मामला: गिरफ्तार महिला आरोपी का विदेश कनेक्शन आया सामने, हो सकता है बड़ा खुलासा
वीडियो में देखा गया है कि अपने टूटे हाथ के साथ बुजुर्ग दर्द से तड़प रहा है और उसके कंधे पर कीड़े बिलबिला रहे हैं. इस बुजुर्ग की जानकारी जब सामाजिक कार्यकर्ता विकास गोस्वामी को लगी, तो वह बुजुर्ग की सुध लेने पहुंचे. जहां उन्होंने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें ः अनुपूरक बजट पर दिखेगा कोरोना इफेक्ट, सरकार को सीमित संसाधनों में करना पड़ेगा काम
हालांकि यह जानकारी नहीं लग पाई है कि बुजुर्ग को कोई अस्पताल परिसर में छोड़ गया या अस्पताल में इलाज ने देकर उसे बाहर कर दिया गया. यह जांच का विषय है. वहीं बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः केन्द्रीय मंत्री बनने के साथ ही मोदी सरकार को कोसने लगे सिंधिया, अपलोड किये वीडियो, जानिये क्या है मामला
देखिये वीडियो:
https://youtu.be/9ieFUNseumI
https://youtu.be/QalFq7Yfq4U
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक