शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन की बैठक राजधानी भोपाल में हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की मौजूदगी में जिला अध्यक्षों से वन टू वन चर्चा हुई है। बैठक के भीतर खाने से खबर है कि-नेताओं के सामने महिला पदाधिकारी ने जमकर अपना गुस्सा निकाला। पद लेकर घर में बैठने वाले नेताओं पर नाराजगी जताई। कहा- संघर्ष के समय कुछ नेता काम नहीं करते। जो काम नहीं करते वो मंच के आगे आकर बैठ जाते हैं। साल 2018 में सरकार बनी तो ऐसे लोग सक्रिय हो गए और जब सरकार गई तो फिर गायब हो गए। पीसीसी चीफ से कहा ऐसे लोगों को चिन्हित करना चाहिए।

संगठन में होगा बदलाव

मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव होगा। कई जिलों के अध्यक्ष हटाए जाएंगे। इसी तरह ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति में भी उम्र का क्राइटेरिया तैयार है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि- गाइडलाइंस के अनुसार 45 साल से कम उम्र के ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाएंगे। जहां जरूरत होगी वहां के जिला अध्यक्षों में भी बदलाव होगा। बैठक में 14 जिलों की संगठनात्मक जानकारी ली गई। बैठक मालवा-निमाड़ संभाग, इंदौर, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, देवास, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन और रतलाम जिलों के जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए। एक-एक जिलों की जमीनी स्थिति जानने के लिए आज से प्रदेश के दौरे पर प्रभारी निकले हैं।

बड़ी खबरः MP के जंगलों में दूसरे राज्यों के कुख्यात शिकारियों की घुसपैठ, आधा दर्जन फॉरेस्ट सर्कल में हाईअलर्ट, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H