चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में एक बार फिर से ईरानी गैंग सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में नकली पुलिस बन मंदिर से लौट रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 71 में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला वैष्णो माता मंदिर के दर्शन कर घर लौट रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा बुजुर्ग महिला को आपराधिक घटनाक्रम के बारे भय दिखाया और फिर पहने जेवर को एक पोटली में बांधकर दे दी। बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को दूसरी पोटली थमा कर कहा कि घर जाकर ही खोलना और वहां से फरार हो गए।

फर्जी पत्रकार और आरटीआई एक्टिविस्टों का आतंकः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, SP से

आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा

महिला ने घर जाकर पोटली खोली तो उसमें उसके जेवरात नहीं थे। इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। टीवी फुटेज में इरानी गैंग के दो बदमाश नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इसी तरह की घटना देवास में भी हुई है। पुलिस की टीम देवास भी गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H