योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में दुकान में घुसकर लोहा व्यापारी को गोली मारने से सनसनी फैल गई। बदमाश में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इस गोलीबारी में एक की मौत हो गई और तीन लोग घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मल्टी और धागा कारखाना में लगी भीषण आग: एक के बाद एक पांच सिलेंडर में हुआ विस्फोट, दो फायर

दरअसल घटना अंबाह थाना क्षेत्र के मिड़ेला चुंगी पिनाहट रोड़ की है, जहां पुरानी रंजिश के चलते दो स्कूली छात्रों में विवाद हुआ था। विवाद के चलते दोनों छात्र अपने साथियों के साथ एक दूसरे के आमने सामने हुए। बाइक और कार में सवार होकर आए दोनों पक्षों के युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इस बीच दो युवकों ने दुकान में घुसकर लोहा व्यापारी को भी गोली मार दी। ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए है। तीनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

भोपाल के बाद ग्वालियर में बदला स्कूलों का समय: अब इतने बजे तक लगेंगी क्लास, बढ़ते तापमान को देखते

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H