अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। जिले में किसानों ने अनोखा कदम उठाते हुए फसल बीमा की राशि वापस करने की पहल की है। किसानों का कहना है कि बीमा राशि उनकी वास्तविक हानि की भरपाई करने में नाकाफी है और कई बार तो नुकसान की स्थिति में भी उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल पाता। इसी विरोध को जताने के लिए किसान सामूहिक रूप से बीमा कंपनियों को राशि लौटाने जिला मुख्यालय पहुंचे थे। किसानों ने बीमा राशि को अपने साथ मजाक बताया है।
बीमा का पूरा लाभ नहीं मिला
किसानों का आरोप है कि समय पर सर्वे नहीं होने और प्रक्रियागत जटिलताओं के कारण उन्हें बीमा का पूरा लाभ नहीं मिल पाता। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बीमा राशि का निर्धारण पारदर्शी तरीके से किया जाए और फसल की वास्तविक स्थिति के अनुसार राहत दी जाए।
राशि को लेकर किसानों में नाराजगी
इस पूरे घटनाक्रम से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की नाराजगी साफ झलक रही है। अब देखना होगा कि बीमा कंपनियां और प्रशासन इस कदम को लेकर क्या रुख अपनाते हैं। जानकारी केदार सिरोही, किसान नेता ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें