रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर की औद्योगिक नगरी में आयकर विभाग ने अर्निल टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर छापामार कार्रवाई की है। आयकर विभाग की कार्रवाई बीते 20 घंटे से जारी है। यह कंपनी दिलीप बिल्डकाम समूह से संबंधित और रोड फर्नीचर बनाने का काम करती है। कार्रवाई सेक्टर 2 के प्लॉट नंबर 16, 18 और 19 पर जारी है।

25 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी कर रहे जांच पड़ताल

बताया जा रहा है कि कल (सोमवार) दोपहर में आयकर विभाग के 25 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी कंपनी परिसर पहुंचे थे। उस समय कंपनी में उत्पादन का काम चल रहा था। तब से लेकर अब तक लगातार कंपनी के अंदर जांच जारी है। कंपनी के मुख्य गेट से किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। अब तक आयकर विभाग का कोई अधिकारी बाहर नहीं निकला है। यह कार्रवाई प्रदेश भर में चल रही दिलीप बिल्डकाम समूह पर कार्रवाई का हिस्सा बताई जा रही है।
आयकर विभाग की कार्रवाई 20 घंटे से अधिक समय से जारी है। यह कार्रवाई सोमवार दोपहर से शुरू हुई थी।

करंट से कर्मचारी के झुलसने का मामलाः पेटी कॉन्ट्रेक्टर और सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरू

परिसर के अंदर सुरक्षाकर्मी तैनात

जांच के लिए सात कारों में लगभग 16 अधिकारी, आठ मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जवान और दो महिला पुलिसकर्मी कंपनी परिसर में मौजूद हैं। अधिकारी लगातार कंपनी के रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। मंगलवार सुबह कंपनी में काम करने वाले मजदूर और कर्मचारी रोज की तरह सुबह 8:30 बजे काम पर पहुंचे। कंपनी के मेन गेट पर मजदूरों की आवाजाही देखी गई, जबकि परिसर के अंदर सुरक्षाकर्मी भी तैनात नजर आए। फिलहाल मामले में किसी भी अधिकारी ने मीडिया से कोई बात नहीं की है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H