हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते दिन हाइवे पर प्रदर्शन करने वाले 600 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर एवं जयस के कई कार्यकर्ता शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें : जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कांग्रेस में मतभेद, मसूद ने किया विरोध तो समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री

मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बीते दिनों बारिश के बाद केमिकल नदी और खेतों में बहा था. जिससे किसानों को नुकसान हुआ था. इससे अजनार नदी का पानी प्रदूषित हुआ था. जिसको लेकर जयस कार्यकर्ताओं ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. हालांकि इसी मामले को लेकर रविवार को मानपुर थाने के बाहर बड़ी संख्या में जयस कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे. जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर भी शामिल हुईं थीं.

यह भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 34 लाख रुपए की ज्वैलरी बरामद

वहीं पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र जैन ने समझाइश देकर मौके से भीड़ को रवाना कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने 600 लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु की है.

यह भी पढ़ें : प्रदेश के 23 हजार पंचायतों में काम रहेगा ठप्प, जनपद सीईओ से लेकर रोजगार सहायक तक हैं हड़ताल पर