कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश में हवाई फायरिंग मानो आम बात हो गई है. शादी हो या बर्थडे पार्टी बिना हर्ष फायरिंग के अधूरा है. ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है. जहां जन्मदिन के जश्न में रेत माफिया के गुर्गे नियम कायदे भूले गए. गुर्गों ने नियमों को ठेंगा दिखाते हुए जमकर फायरिंग की. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह मामला भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के वैभव होटल का है. जहां रेत कारोबारी पुष्पराज लोधी उर्फ शेखर के बर्थडे पार्टी में जमकर फायरिंग गई. केक काटने के दौरान पुष्पराज लोधी और उसके साथियों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की. जिससे पूरी इलाका थर्रा उठा. वीडियो सामने आने के बाद भेड़ाघाट थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- कृषि विभाग में काम होगा ठप्प! कर्मचारियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी, जानें क्या है इनकी मागें

इस मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि जन्मदिन के आयोजकों और फायरिंग करने वालों पर मामला दर्ज किया जाएगा. मामल सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. क्या घटना वाले दिन पुलिस रात्रि गश्त पर थी? हालांकि, अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस फायरिंग करने वालों पर क्या कार्रवाई करती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H