कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के व्यस्त गोराबाजार तिराहे पर शुक्रवार दोपहर को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जबरदस्त बवाल मच गया। कैंट बोर्ड की टीम जेसीबी के साथ अवैध निर्माण तोड़ रही थी, तभी एक अतिक्रमणकारी ने सरकारी अमले पर सब्बल से हमला करने की कोशिश कर दी। घटना की वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें आरोपी महफूज नामक व्यक्ति को हाथ में सब्बल लहराते हुए साफ देखा जा सकता है। पुलिस पर भी जोर आजमाई करने की कोशिश की गई, लेकिन समय रहते हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।
READ MORE: जबलपुर में दुर्गा पंडाल हादसे के बाद अलर्ट: दो मासूमों की करंट से मौत, परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता, विद्युत व्यवस्था की जांच के लिए 25 टीमों का गठन
गोराबाजार थाना अंतर्गत गोराबाजार तिराहे पर कैंट बोर्ड के अधिकारियों ने रक्षा मंत्रालय की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने का अभियान चलाया था। इस दौरान महफूज ने जेसीबी चालक और कैंट बोर्ड के कर्मचारियों पर सीधा हमला बोल दिया। वह चिल्लाते हुए सब्बल उठाकर दौड़ा, जिससे मौके पर मौजूद लोग दहशत में भागने लगे। अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने तुरंत पीछे हटकर खुद को बचाया, जबकि पुलिस बल ने बीच-बचाव करते हुए आरोपी को नियंत्रित किया। कोई गंभीर चोट न लगने से मामला और बिगड़ने से बच गया।
READ MORE: काम नहीं आराम हो रहा है…ड्यूटी के दौरान थाने में सोते मिले ASI, सोशल मीडिया पर Video वायरल
कैंट बोर्ड ने सभी संबंधित पक्षों को चेतावनी जारी की है कि पूर्व नोटिस के बावजूद कब्जा न हटाने पर आगे बुलडोजर कार्रवाई होगी। पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। यह घटना न केवल अतिक्रमण हटाने की चुनौतियों को उजागर करती है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। स्थानीय व्यापारी संगठनों ने प्रशासन से अपील की है कि कार्रवाई से पहले व्यापक सर्वे और पुनर्वास की व्यवस्था हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें