कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन के दौरान भारी बवाल देखने को मिला। दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ हुई एफआईआर के विरोध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता ज्ञापन लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे हुए थे। लेकिन पुलिस अधीक्षक ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं पर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की जब तक एसपी ज्ञापन लेने नहीं आएंगे वो वहां से नहीं उठने वाले। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धरने पर बैठते ही तत्काल पुलिस का भारी अमला मौके पर बुलाया गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से जबरन उठाकर गाड़ी में भर दिया गया। 

READ MORE: ‘भाजपा में परिवारवाद सिद्ध’, हेमंत खंडेलवाल को अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस का हमला, कहा- कोई भी पार्टी बिना परिवारवाद के नहीं चल सकती

पुलिस की जोर जबरदस्ती के विरोध में कांग्रेस ने और तेज नारेबाजी कर दी। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में जोरदार धक्क मुक्की देखने को मिली। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता, बुजुर्ग, महिलाओं सबको जबरन घसीट कर गाड़ी में भरने की कोशिश की। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने आरोप लगाया कि, एसपी साहब अपने कमरे में बैठकर चाय की चुस्की लेने में व्यस्त है। लेकिन उन्होंने इतनी जहमत नहीं उठा पाए कि वह 2 मिनट नीचे उतर कर कांग्रेस का ज्ञापन ले।

READ MORE: सरकारी स्कूल में नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण: SDM की जांच रिपोर्ट में हुआ सनसनीखेज खुलासा, PMO ने लिया मामले का संज्ञान  

कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि जिस तरह से पुलिस सत्ता की गुलाम बनी हुई है वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वो रन नीति बना रहे है जिसके बाद  सिलसिलेवार आंदोलन किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H