कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के गढ़ा थाना इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां श्रीकृष्ण परिसर में चोरी के इरादे से घुसे एक युवक ने मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर नीलम सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में डॉ. नीलम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपी, रामपुर निवासी मुकुल कहार, इलाके में पानी बांटने का काम करता था और एक दिन पहले ही डॉ. नीलम सिंह से काम मांगने उनके घर गया था। 

महिला डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में भर्ती 

जानकारी के अनुसार, चोरी के इरादे से डॉ. नीलम के घर में घुसे मुकुल कहार को जब डॉक्टर ने पकड़ लिया, तो उसने चाकू निकालकर उन पर कई वार किए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया। गुस्साए लोगों ने मुकुल की जमकर धुनाई की और उसे चाकू सहित पुलिस के हवाले कर दिया। घायल डॉ. नीलम सिंह को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।  

READ MORE: मां को छेड़ा तो जल उठा बेटे का दिल: बदले की आग में उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

सीएसपी आशीष जैन ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है। आरोपी मुकुल कहार को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था और पकड़े जाने पर उसने डॉ. नीलम सिंह पर चाकू से हमला किया। हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H