कुमार इंदर, जबलपुर। कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने सीएम डॉ मोहन यादव के लोगों को शस्त्र पूजा और शस्त्र साथ में लेकर चलने वाले बयान पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार का दायित्व होता है कि वे अपनी जनता की रक्षा करें। भनोट ने कहा कि यदि जनता ही शस्त्र लेकर चलेगी तो इसका समाज में क्या संदेश जाएगा।

भतीजे की पुलिस से बदतमीजीः दिग्विजय बोले- बहुत छोटी घटना थी, जो होगा देखा जाएगा, आज का शस्त्र कलम, जो अहिंसा करे वो रावण

पूर्व मंत्री ने सीएम मोहन पर तंज कसते हुए कहा कि यह बात वही कह सकता है जिसका सरकार पर कोई नियंत्रण न हो। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लूट का तंत्र चल रहा है। प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। एक तरफ बीजेपी के विधायक कह रहे है की बंटाधार हो रहा है और सरकार कह रही सब आल इस वेल है। 

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ” मध्य प्रदेश में क्राइम रेट लगातार बढ़ रहा है, महिलाओं के ऊपर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं और यह बात एनसीआरबी की रिपोर्ट में भी सामने आ चुकी है। प्रभु श्री राम से यही आशीर्वाद मांगता हूं कि सरकार होश में आए। 

दमोह में सीएम ने कही थी यह बात 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दमोह जिले के सिंग्रामपुर में लाड़ली बहनों से कार्यक्रम के दौरान  कहा था किअब समय इसी बात का आया है कि रानी दुर्गावती की तरह हमारी बहनें भी शस्त्र हाथों में लेकर पूजा करें। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m