कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष लिविश पटेल पर उसकी गर्लफ्रेंड ने रेप के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि भाजपा नेता ने उसके साथ दोस्ती की, शादी का झांसा दिया और उसके साथ संबंध बनाए। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

बस स्टॉप से होटल सुकून ले गया आरोपी

दरअसल, युवती ने आरोप लगाया कि वह 15 जनवरी को मंडला से जबलपुर आई थी। इस दौरान लिविश पटेल उसे अपने साथ बस स्टॉप से यादव कॉलोनी स्थित होटल सुकून ले गया। जहां शादी का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। 

दुष्कर्म के बाद पीड़िता से बात करना बंद कर दिया

आरोप है कि दुष्कर्म के बाद आरोपी ने पीड़िता से बात करना बंद कर दिया था। जिसके बाद युवती ने मंडला में जीरो पर एफआईआर दर्ज कराई। जिसकी डायरी लार्डगंज थाना में आई है। आरोपी की एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें वह बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के साथ नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस ने आरोपी के पॉलिटिकल बैकग्राउंड की जानकारी होने से इनकार कर दिया है। 

आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध

टीआई नवल आर्य ने बताया कि “आरोपी किसी पार्टी विशेष में है इसकी जानकारी नहीं है। मंडला में जीरो पर एफआईआर हुई है। पीड़िता बालिग है और आरोपी स्थानीय है। आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है। जैसे ही कोई कार्रवाई होगी तो बता दिया जाएगा।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H