जबलपुर। कोरोना काल के बीच जबलपुर जीआरपी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां जीआरपी पुलिस ने एक ही हथकड़ी में दो चोरी के आरोपियों को जकड़ दिया, जिसमें से एक आरोपी कोरोना संक्रमित था. इतना ही नहीं पुलिस ने पीपीई किट पहनकर इन्हें शहर भर में पैदल मार्च करवाते हुए जेल तक लेकर गई.

एक था पॉजिटिव, दूसरा निगेटिव
दरअसल, जीआरपी ने मोबाइल चोरी के मामले में खितौला के रहने वाले दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया था. उसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया. यहां कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि पहले आरोपियों को कोरोना टेस्ट कराए और फिर जेल भेजा जाए. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों का टेस्ट करवाया, जिसमें एक आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव और दूसरे की निगेटिव आई.

थाने की खराब थी गाड़ी
इस मामले में पुलिस से पूछा गया तो उनका कहना था कि जीआरपी थाने की गाड़ी खराब हो गई थी, जिसके कारण दोनों आरोपियों को पैदल ले जाया जा रहा था. एंबुलेंस का इंतजाम करने के सवाल पर कहा कि ये अधिकारियों को सोचना था. इसके बारे में अधिकारी ही कुछ बता सकते हैं. हमें जो आदेश मिला, उसका हम पालन कर रहे हैं.

कोरोना में ये कैसी लापरवाही
देशभर में फैले कोरोना की भयावह स्थिति है. जहां पूरा देश इस महामारी से निपटने के लिए जद्दोजहद कर रहा है, वहीं जबलपुर की जीआरपी पुलिस की ऐसी लापरवाही पर सवाल खड़े होना लाजमी है. इस तरह से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ एक दूसरे निगेटिव आरोपी को एक ही हथकड़ी लगाना काल को बुलावा देने जैसा साबित हो सकता है. जबकि जिले में रोज 3 सौ से ज्यादा केस आ रहे हैं. मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें