कुमार इंदर, जबलपुर। सरकार भले ही बेघर और मुसाफिरों को ठंड में रात गुजारने के लिए निशुल्क रैन बसेरा की बात करती हो। लेकिन मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में इसका एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां इंदिरा मार्केट स्थित गोकुलदास धर्मशाला में कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए रुकने वाले गरीब तपके के लोगों से सुपरवाइजर के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। शिकायत के बाद तहसीलदार जांच के लिए यहां पहुंचे। सत्यता पाए जाने के बाद सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।  

READ MORE: ठंड की मार से बचेंगे परिंदे: पक्षियों के लिए बना वुडन के घरौंदे, जानवरों को लेकर विशेष व्यवस्था…

जानकारी के मुताबिक सेफ एप्रोच संस्था के सुपरवाइजर जितेंद्र विश्वकर्मा, आश्रय स्थल आने वालों से अवैध रूप से वसूली कर रहा था। यहां आने वाले गरीब और मजबूर लोगों से 50 रुपए नगद और ऑनलाइन लिए जा रहे थे। इसका खुलासा आश्रय स्थल आने वालों को कॉल करने पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां लंबे समय से रैन बसेरा में अवैध रूप से वसूली का काम किया जा रहा था। सुपरवाईजर के निर्देश पर केयर टेकर लोगों से पैसे वैलुलने का काम करता था। रांझी तहसीलदार की शिकायत पर सुपरवाइजर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, वहीं आगे की जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m