कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आज एनएसयूआई का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अनियमिताएं और कुलगुरु पर लगे महिला अधिकारी को छेड़छाड़ के आरोप के विरोध में NSUI प्रतीकात्मक रूप से कुंभकरण और बैंड बाजे के साथ विश्वविद्यालय पहुंचे। जहां पर एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय के परिसर में बैंड बजा बजाकर प्रतीकात्मक कुंभकरण को कुलगुरु का स्वरूप बताकर जगाने की कोशिश की। यही नहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलगुरु से इस्तीफे की मांग की।
कुलगुरु को कुंभकरण नींद से जगाने का प्रयास
NSUI का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही और कुलगुरु को कुंभकरण नींद से जगाने के लिए वह कुलगुरु को सम्मानित करना चाहते हैं। इस बाबत छात्र इकाई एक ट्रॉफी भी लेकर पहुंची थी। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने कहा कि इस मामले में दो-दो बार हाई कोर्ट के द्वारा सवाल करने और दो अलग अलग जांच कमेटी बनाने के बावजूद भी कुलगुरु अपनी सीट पर जमे हुए हैं। एनएसयूआई ने कहा कि जब तक कुलगुरु इस्तीफा नहीं देते, उनका आंदोलन जारी रहेगा। आपको बता दे कि इसके पहले भी कुलगुरु के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र इकाई कई बार आंदोलन कर चुकी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें