कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक प्रेमिका पर प्रेमी के दोस्त द्वारा की गई टिप्पणी प्रेमी को इतनी नागवारा गुजरी उसने अपने ही दोस्त की सिर कुचल कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, बल्कि सबूत मिटाने के लिए युवक के शरीर के कपड़े भी उतार दिए। दरअसल पिछले दिनों आरोपी शुभम तिवारी के दोस्त अमन श्रीवास ने शुभम की प्रेमिका पर भद्दी टिप्पणी कर दी थी। यह बात आरोपी शुभम को इतनी नागवारा गुजरी की उसने अपने दूसरे दोस्त के साथ मिलकर टिप्पणी करने वाले दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।
READ MORE: फुटपाथ पर सो रहे शख्स की पत्थर से कुचलकर हत्या, वारदात CCTV कैमरे में कैद, जेब से पैसे निकालते दिखा युवक
सबूत मिटाने के लिए मृतक के शरीर से पूरे कपड़े उतार दिए
शुभम और उसके एक और दोस्त डेनियल ने मिलकर अमन श्रीवास को व्हीकल फैक्ट्री के जंगलों में ले गए और फिर वहां पर उसके साथ पहले मारपीट की और फिर उसके सिर और चेहरे पर पत्थर कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी शुभम ने हत्या के निशान और सबूत मिटाने के लिए मृतक के शरीर से पूरे कपड़े उतार दिए और उसकी लाश को ऐसे ही नग्न हालत में जंगल में छोड़ दिया। कुछ दिन बाद जब पुलिस पतासाजी करते हुए मौके पर पहुंची और संदेह होने के पर आरोपी से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर दिया।
READ MORE: थाने में अचानक आया ऐसा मेहमान कि जान बचाकर भागने लगे पुलिसकर्मी, मची अफरा-तफरी, देखें Video
घूमने जाने का बहाना करके ले गया था आरोपी
आपको बता दे कि पिछले गुरुवार 8 मई को आरोपी शुभम तिवारी और उसके दोस्त डेनियल अमन श्रीवास के घर पहुंचे और बरगी डैम घूमने की बात कह कर उसे घर से साथ ले गए। फिर व्हीकल फैक्ट्री के जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। जब अमन श्रीवास दूसरे दिन तक घर नहीं आया तो उनके परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद शुक्रवार को घमापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। अमन श्रीवास के परिजनों ने उसके दोस्त शुभम तिवारी और डेनियल पर शंका जाहिर की। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की और दोनों ने मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने फिलहाल दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें