कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जहां शादी और नौकरी लगाने का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया गया है। पीड़िता ने यह आरोप रेलवे टिकट निरीक्षक (टीटीई) पर लगाए है। शिकायत के बाद गोरखपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ।
कटनी की रहने वाली है पीड़िता
दरअसल, मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र काहै। जहां युवती को नौकरी लगाने के नाम पर रेलवे में कार्य करने वाले टीटीई पर 12 लाख रुपए लेने का आरोप लगा है। साथ ही पीड़िता ने शादी का झांसा देकर भी उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। दुष्कर्म की शिकार पीड़िता कटनी की रहने वाली है। पीड़िता के थाने में बताए शिकायत के अनुसार आरोपी टीटीई ने दो बार अलग-अलग जगह पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने उससे शादी करने के लिए कहा तो आरोपी युवक ने इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची।
READ MORE: जादू टोने का शक, सनकी पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काटी गर्दन, हत्या के बाद लाश के पास बैठा रहा आरोपी
एएसपी सूर्यकान्त शर्मा के मुताबिक, कटनी की रहने वाली युवती जो वर्तमान में जबलपुर में रहती है, उसने गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि टीटीई नकुल कुमार सिंह है, जो नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़िता से 12 लाख रुपए ले लिए थे। लेकिन ना तो उसने युवती की नौकरी लगवाई और न ही उसके पैसे वापस किए। एएसपी ने बताया कि आरोपी युवक ने इसके बाद युवती के साथ गलत काम भी किया। शिकायत के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी टीटीई नकुल सिंह को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक