कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश में केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बजट को लेकर सत्ता पक्ष अपनी पीठ थपथपा रहा है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है. पीसीसी चीफ ने कहा कि उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ हुआ, लेकिन किसानों का नहीं.

PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि पिछले 10 सालों से बेरोजगारी में दुनिया में भारत एक नंबर पर है. बेरोजगार युवकों की आत्महत्या के मामले में भारत एक नंबर पर है. किसान आत्महता में भारत एक नंबर पर है. मिडिल क्लास पर महंगाई की मार के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया. आम आदमी से लूट हो रही है, उद्योगपतियों की जेब भरी जा रही है और वीडी शर्मा जैसे लोग बयान देकर गरीबों का मजाक उड़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Budget 2025: पूर्व CM कमलनाथ ने केंद्र के बजट को बताया निराशाजनक, कहा- MP के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं 

बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बजट की तारीफ करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में प्रस्तुत बजट हर वर्ग के उत्थान के साथ ही विकसित भारत के निर्माण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस आम बजट में देश के गरीब, किसान, नौजवान, मध्यमवर्गीय परिवार, व्यापारी, पिछड़ा, महिला, श्रमिक समेत हर वर्ग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है. Viksit Bharat Budget 2025 में नए भारत का विज़न व समृद्ध और डिजिटल भारत का आधार स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H