कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एसटीएफ में गांजा तस्करों के खिलाफ फिल्मी अंदाज में कार्रवाई करते हुए एक अंतर अंतरराज्ययीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने इस मामले में 4 शातिर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एसटीएफ ने 85 किलो गांजा भी बरामद किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।
दरअसल, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ अंतरराज्यीय गांजा तस्कर शहर में भारी मात्रा में गांजा तस्करी करने की फिराक में है। इसके बाद एसटीएफ ने घने जंगलों का रास्ता पार करते हुए 8 घंटे तक आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर इंतजार किया। 8 घंटे बाद आरोपी वहां पहुंचे और जैसे ही गाड़ी से गांजा उतारने लगे एसटीएफ ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को दबोच दिया।
उड़ीसा से आता है गांजा
एसटीएफ की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी उड़ीसा के रास्ते से गांजा लाते थे और फिर उसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली जैसे तमाम राज्यों में सप्लाई करते थे।आरोपी उड़ीसा से सस्ते में गांजा लेते थे फिर उसे अलग-अलग राज्यों में अपने-अपने हिसाब से रेट तय करते थे। मध्य प्रदेश में यह गंजा 10 से 12000 रुपए किलो बेचा जाता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें