रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में जिला जेल से निकाली गई तिरंगा यात्रा सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह सम्मान नहीं, बल्कि तिरंगे का अपमान है। जिला जेलर दिलीप सिंह जाटव की अध्यक्षता में आयोजित इस यात्रा में जेलर स्वयं उल्टा तिरंगा लेकर बाइक पर सवार नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

READ MORE: ग्वालियर में निकली कांग्रेस की ‘वोट सत्याग्रह तिरंगा यात्रा’: जीतू पटवारी ने BJP पर लगाया वोट चोरी का आरोप 

बता दें कि यह यात्रा जिला जेल से शुरू होकर कॉलेज तिराहा, डाकखाना चौराहा, और एसपी ऑफिस होते हुए वापस जिला जेल में समाप्त हुई। वीडियो में जेलर दिलीप सिंह जाटव के हाथ में उल्टा तिरंगा देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया है। सोशल मीडिया पर इस घटना की तीखी आलोचना हो रही है, और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस मामले ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H