शब्बीर अहमद, भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पास से मिले करोड़ों रुपये के सोना चांदी और कैश से प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा की जान को खतरा बताते हुए उसे सुरक्षा देने की मांग की है। पटवारी ने कहा कि सौरभ शर्मा जब आएगा तो कई राज खुलकर सामने आएंगे। यही राजदार उसकी हत्या करवा सकते हैं। 

READ MORE: Saurabh Sharma Case: 500 करोड़ के भ्रष्टाचार का फैमिली कारोबार, सौरभ की पत्नी, ससुर, मां और बेटे सबके नाम काली कमाई, विदेश में निवेश के मिले सबूत 

एक आरक्षक के पास इतना पैसा कभी नहीं हो सकता

जीतू पटवारी ने कहा कि एक आरक्षक के पास इतना पैसा कभी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल जो परिवहन मंत्री रहे और अधिकारी रहे ये उनका पैसा है। सरकार ने सौरभ शर्मा को बचाने के लिए लोकायुक्त के जरिए सबूत मिटवाए। पीसीसी चीफ ने कहा कि लोकायुक्त ने सिर्फ खानापूर्ति के लिए कार्रवाई की है। 

READ MORE: सौरभ शर्मा की मां को IT का नोटिस: फरार पूर्व RTO आरक्षक को आज लोकायुक्त भी जारी कर सकता है Notice, गिरफ्तारी की लटकी तलवार 

26 जनवरी को एमपी में जुटेंगे कांग्रेस के बड़े नेता

वहीं पीसीसी चीफ ने बताया कि 26 जनवरी को एमपी में कांग्रेस के बड़े नेता जुटेंगे। मध्यप्रदेश ST, SC पर अत्याचार के मामले में राजधानी बन गया है। पटवारी ने कहा कि 5 लाख आदिवासी और ST/SC की महिलाएं गायब हुई है। दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर 26 जनवरी को डॉ.अंबेडकर की जन्मस्थली महू में बड़ा आयोजन होगा। CWC की बैठक में फैसला हुआ है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m