नीलेश भानपुरिया, झाबुआ. पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर कांतिलाल भूरिया चर्चाओं में हैं. दरअसल, वो नेशलन हेराल्ड मामले में ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जहां छांव में खड़े रहने की बात पर उनका एसडीएम से बहस हो गया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने दो आपका हिसाब ठीक करेंगे. इधर, ज्ञापन नहीं लेने पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि हम बाहर खड़े कुत्ते को ज्ञापन देंगे.
बता दें कि कांतिलाल भूरिया कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. जब वरिष्ठ अधिकारियों ने ज्ञापन नहीं लिया तो वो करीब 1 घंटे के इंतजार के बाद घर लौट गए. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि अगर वरिष्ठ अधिकारी ज्ञापन नहीं लेता है, तो हम चपरासी को देंगे. वह भी ज्ञापन नहीं लेगा तो बाहर खड़े कुत्ते को ज्ञापन देंगे. पंचायती राज में केंद्र और राज्य सरकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड की आंच भोपाल तक, अखबार की जमीन पर तने हैं मॉल-कॉम्प्लेक्स, 30 साल की लीज पर दी गई थी एक एकड़ भूमि
बता दें कि नेशलन हेराल्ड मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेशव्यापारी प्रदर्शन किया गया. मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं. इस मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें