हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में फर्जी तरीके से कोर्ट का आदेश बनाकर पदोन्नती लेकर आईएएस बनने के मामले में इंदौर जिला कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने एम रोड़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. यह पूरा मामला भोपाल में पदस्थ आईएएस अधिकारी से जुड़ा है.
दरअसल, इस अधिकारी के खिलाफ 2016 में लसुड़िया थाने में महिला की शिकायत पर शादी का झांसा देकर ज्यादती करने का मामला दर्ज किया गया था. उस अधिकारी को राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशानिक सेवा यानी आईएएस के पद पर पदोन्नत किया जा रहा था. तब लोक सेवा आयोग ने इनके खिलाफ दर्ज अपराधिक प्रकरण और कोर्ट में लंबित मामलों की जानकारी मांगी थी, लेकिन अधिकारी ने कोर्ट का झूठा हलफनामा पेश कर आईएएस पद पर पदोन्नती ले ली थी.
यह भी पढ़ें : धर्मातंरण को लेकर पर्यटन मंत्री का बयान, कहा- आदिवासी अंचलों में कराया जा रहा धर्म परिवर्तन
हालाकि जब इन दस्तावेजों को जिला कोर्ट से सत्यापन कराया गया तो कोर्ट का आदेश जाली निकला. जिस पर विशेष न्यायाधीश विजेन्द्र सिंह रावत के हस्ताक्षर थे. मामले का खुलासा होने के बाद विशेष न्यायाधीश ने धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज बनाने का अपराध दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पुलिस की एक टीम भी गठित की है.
यह भी पढ़ें : शिवराज के मंत्री ने किया ऐलान – न खुद लेंगे और न ही परिवार लेगा OBC आरक्षण का लाभ
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक