संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के स्कूलों में मिड-डे मील बंद होने पर एक बार सरकार को फिर घेरा है. कमलनाथ ने एक ट्विट करते हुए कहा कि प्रदेश में स्कूल बच्चों को मिड-डे मील योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. पूर्व सीएम ने कहा कि बच्चों के दैनिक भोजन के मामले में इस तरह की ढिलाई ‘का बरसा जब कृषि सुखाने’ के हालात पैदा कर रहा है.

इसे भी पढ़ें ः कैबिनेट की बैठकों पर कांग्रेस का निशाना, पूर्व मंत्री ने कहा- शिवराज सिंह असहाय CM बन गए हैं

दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर स्कूलों में मिड डे मील बंद होने के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. कमलनाथ ने इसको लेकर एक ट्विट किया. उन्होंने अपने ट्विट में कहा कि प्रदेश के स्कूली बच्चों को मिड डे मील योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. 56 लाख बच्‍चों के खाते में खाना पकाने की राशि 138 करोड़ रुपया भी अब तक नहीं डाली गई है. उन्होंने कहा कि लगता है सरकार बच्चों के रोज के भोजन को भी आपदा में कोई उत्‍सव मनाकर ही देगी.

इसे भी पढ़ें ः हिट एंड रन मामला : SI को पीछे से टक्कर मारने वाला फरार रईसजादा गिरफ्तार, 200 मीटर तक ले गया था घसीटते

कमलनाथ ने कहा कि बच्‍चों के दैनिक भोजन के मामले में इस तरह की ढिलाई ‘का बरसा जब कृषि सुखाने’ के हालात पैदा कर रहा है. उन्होंने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करते हुए कहा कि मिड डे मील योजना का लाभ और देय राशि बच्चों को तत्‍काल दी जाए.

इसे भी पढ़ें ः फ्री राशन, फोटो और बैग से भरेंगे कोरोना के ज़ख्म! ये है शिवराज का प्लान