अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। देश में एक ओर जहां श्रावण माह का धार्मिक पर्व चल रहा है। लोग मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की पूजा कर रहे हैं। इस बीच कटनी के सरकारी स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां तिलक लगाकर स्कूल पहुचंने पर प्राचार्य ने आपत्ति जताते हुए छात्रा को टीसी देने की धमकी दी है।

MPPCS ने खत्म की EWS उम्मीदवारों को मिलने वाली उम्र की छूट, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया फैसला

पूरा मामला ढीमरखेड़ा के मुरवारी गांव स्थित शासकीय आर के गौतम हायर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां के प्राचार्य रतन भलावे  ने कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा किरण बख्शी के तिलक लगाने पर विवाद किया। इतना ही नहीं, उसने बच्ची से कहा “ये मंदिर नहीं है, आश्रम नहीं हैं, जहां तुम चंदन टीका लगा कर आओ।” इतना कह कर उसने छात्रा का टीका मिटवा दिया और कहा कि वह अगले दिन अपने मां-बाप को लाकर टीसी ले जाए और आश्रम में एडमिशन करा लेना ले। 

बिजली का तार टूटने से आधा दर्जन गौवंश की दर्दनाक मौत, बांस का पेड़ गिरने से हुआ हादसा  

प्रिंसिपल इतने में नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि स्कूल से एक बच्ची निकल जाएगी तो हमारा कुछ बिगड़ नहीं जाएगा। प्रचार्य की बातों से दुखी बच्ची रोते हुए घर गई और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। घटना के बाद ग्रामीण और परिजन विद्यालय पहुंचे और आक्रोश जताया। 

सावन माह में नाग-नागिन के नृत्य का अद्भुत नजारा: लोगों ने अनूठे पल को कैमरे में किया कैद, तेजी से वायरल हो रहा रोमांचक Video 

जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों को देखकर प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि, इस मामले में प्राचार्य की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H