अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी में सीमेंट और सरिए से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होक पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर सवार 2 युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह पूरी घटना ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की है. जहां मंगलवार को ग्राम महगवा के जंगल के पास सीमेंट और सरिए से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतकों की शिनाख्त करण और सोहन के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- इश्क का जख्म या धोखे का बदला! कॉल गर्ल बताकर अपलोड की कॉलेज फ्रेंड की फोटो, रेट और फोन नंबर लिखा तो आई अश्लील मैसेज की बाढ़

इस मामले में थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया की ग्राम छाहर में सामुदायिक भवन का कार्य चल रहा है, जिसमें रामपुर गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीमेंट और सरिया ले जाया रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और रामपुर निवासी करण और सोहन की मौत हो गई. शवों को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान भिजवाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- चोरी-छिपे नाबालिग का निजी अस्पताल ने कराया प्रसव, जांच करने पहुंची बाल कल्याण समिति के साथ स्टाफ ने की बहसबाजी, मौके पर पहुंची पुलिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m