शशांक द्विवेदी, खजुराहो। खजुराहो में बंदूक साफ करने के दौरान गोली चल गई। जिसके बाद एक गोली बुजुर्ग के जबड़े को चरते हुए आर-पार निकल गई। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, नाद गांव निवासी 62 वर्षीय रामेश्वर प्रताप फूल सिंह यादव अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहे थे। इस दौरान उनके हाथ से फिसल गई और अचानक गोली चल गई। बुलेट सीधे उनके जबड़े को पार करते हुए मुंह में जा लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए।
परिवार वाले आनन-फानन में उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
नक्सली दलम में शामिल संगीता की मां की मार्मिक अपीलः कहा- अब मैं देख सकती हूं बेटी, तू भी घर आजा
बुजुर्ग के भतीजे कुलदीप यादव ने बताया कि वह घर में खाना खा रहा था। बड़ी मम्मी आई और बताया कि बड़े पिताजी को गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल डॉक्टर मनोज चौधरी ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद निर्णय लिया जाएगा कि कहां रेफर करना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें