शशांक द्विवेदी, खजुराहो। ‘आम के आम गुठलियों के भी दाम’ यह कहावत तो आपने खूब सुनी होगी। लेकिन इसे सच साबित कर दिखाया है खजुराहो के एक ई-रिक्शा चालक ने कर दिखाया है। यह ड्राइवर न सिर्फ सवारियों को एक जगह से दूसरे जगह तक छोड़ता है। बल्कि उन्हें इस भीषण गर्मी में गन्ने का जूस भी पिलाता है।
ई रिक्शा में लगवाई 25 हजार की मशीन
खजुराहो के पास जटकरा गांव में रहने वाला रामेश्वर अहिरवार बमीठा से खजुराहो तक ई रिक्शा चलाता है। लेकिन उसने लगभग 25 हजार की लागत और देशी जुगाड़ से अपने ई रिक्शा में गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन लगा दी, ताकि इससे उसे मुनाफा हो सके। अपने इस जुगाड़ से उसने यात्रियों के सफर को मजेदार तो बनाया ही। साथ ही अपनी एक्स्ट्रा कमाई का भी जुगाड़ कर दिया।
ई रिक्शा पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह है ऑफर
दरअसल, बमीठा से खजुराहो के बीच की दूरी 11 km है। प्रति यात्री 20 रूपए लगते हैं। लेकिन रामेश्वर के ई रिक्शा में सफ़र करने वाले यात्रियों को 30 रुपए में यात्रा के साथ एक गिलास गन्ने का जूस मिल जाता है, जिससे उसे अधिक मुनाफा भी हो जाता है। यात्रियों को भी भीषण गर्मी में ठंडक देने के लिए सस्ता गन्ने का जूस मिल जाता है।
यात्रियों के लिए क्यों ख़ास है यह ऑफर
आपको बता दें कि ई रिक्शा से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह ऑफर इस लिए ख़ास है। क्योंकि बाजार में गन्ने की दुकान पर 20 रुपए प्रति गिलास गन्ने का जूस मिलता है। लेकिन रामेश्वर के इस ऑफर से यात्रियों को सफ़र के साथ-साथ सस्ता गन्ने का जूस भी मिल जाता है। उन्होंने बताया कि कुछ हटकर करने के लिए यह किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें