इमरान खान, खंडवा। खंडवा जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में आज गुजरात के 150 दिव्यांग बच्चों का एक दल पहुंचा। दरअसल, गुजरात के विद्या मंदिर ट्रस्ट की टीम इन दिव्यांग बच्चों को देश के अलग-अलग हिस्सों के धार्मिक स्थलों के दर्शन और पूजन के लिए पिछले 10 दिनों से लेकर निकली हुई है। इसी दौरान जब यह टीम ओंकारेश्वर पहुंची तो खंडवा कलेक्टर की निगरानी में बच्चों को बेहतर तरीके से दर्शन और पूजन कराया गया।

READ MORE: गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में मारपीट: जूनियर डॉक्टर को पीटा, सिर और सीने में आई चोट, वार्षिकोत्सव में नशे में हंगामा करने पर एक निलंबित

ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी दीपक मालाकार, दुर्गेश तथा नरेंद्र ने दिव्यांग बच्चों को अपनी गोद में उठाकर भगवान के दर्शन करवाए। दिव्यांग बच्चों ने भी आस्था और श्रद्धा के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन किए। ट्रस्ट के मैनेजर ने बताया कि दिव्यांग बच्चों की इच्छा भारत के विभिन्न तीर्थ स्थल देखने की थी। लिहाजा उनकी इच्छा को पूरी करने के लिए ट्रस्ट ने इतना बड़ा कदम उठाया। खंडवा के प्रशासन ने बच्चों की विशेष दर्शन की व्यवस्था की थी। भगवान के दर्शन करने के बाद बच्चों में खुशी की लहर है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m