इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा मेडिकल कॉलेज में आज सुबह आईसीयू वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने मौके पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टर से मारपीट कर दी। बात मारपीट तक नहीं रुकी, ICU में रखा सामान भी तोड़ दिया गया। घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर में आक्रोश है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से मोघट थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने CCTV फुटेज को जांच में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है।

मरीज खंडवा के नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह-अस्पताल भर्ती था। ईसीजी जांच में मरीज का हृदय सही तरह से कार्य नहीं कर रहा था। उसको आईसीयू में भर्ती किया गया और उपचार दिया जा रहा था। मरीज के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई थी कि मरीज की जान को खतरा है। परिजन से इस संबंध में High Risk Consent भी लिया गया था।

इसे भी पढ़ें- IDA स्कीम में प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट के नाम पर 35 लाख की ठगी: अधिक मुनाफा दिलाने का लालच देकर जाल में फंसाता था ठग, आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

उपचार के दौरान ही जूनियर डॉक्टर्स ने सुबह 4 बजे मरीज की ईसीजी करवाई गई थी। जिसमें यह पाया गया था कि मरीज की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा। मरीज की हृदय गति रुकने पर डॉक्टर्स ने CPR दिया। लेकिन मरीज की स्थिति में कोई सुधार नहीं था और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने ICU में तोड़फोड़ कर दी।

इसे भी पढ़ें- पति के अफेयर के चलते मौत को लगाया गले: इंजीनियर की पत्नी ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप, 10 साल पहले हुई थी लव मैरिज

डॉक्टर ने आरोप लगाया कि मरीज के परिजनों ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही अस्पताल में रखी मशीनों को तोड़ दिया है। घटना के बाद डॉक्टर में आक्रोश है। जिसकी शिकायत लेकर वह मोघट थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H