इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में अतिक्रमण रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला हो गया। जैसे ही कर्मचारी पहुंचे, अतिक्रमणकारी पत्थर बरसाने लगे। इस हमले में 5 वनरक्षक घायल हो गए। वहीं, एक पत्थर लगने से बेहोश हो गया। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि सरमेश्वर के जंगल में अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान करीब 40 जवानों की टीम गई थी। अचानक अतिक्रमणकारियों ने उन पर पत्थर और गोफन से हमला कर दिया। वन विभाग के अधिकारी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उन पर एक के बाद एक पत्थर फेंके गए।
एक वन रक्षक के सिर पर पत्थर लगने से वह मौके पर ही बेहोश हो गया। जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया। वन विभाग SDO संदीप वास्कले ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक