हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर। प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला खंडवा जिले के ओंकारेश्वर पहुंचे। यहां पर उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवं पूजा अर्चना की। मंदिर ट्रस्ट की ओर से आईएएस अधिकारी शिवम प्रजापति ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सोलर प्लांट के निरीक्षण के लिए निकल गए।
तय हुई शिवराज सिंह चौहान के बेटों की शादी की तारीख, PM मोदी को न्योता देने परिवार के साथ पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री, देखें तस्वीर
मीडिया से चर्चा में मंत्री ने कहा भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने भगवान ने बुलाया यहां आकर मन प्रसन्न हुआ प्रदेश वासियों के लिए मंगल प्रार्थना की। पत्रकारों के सिंगाजी थर्मल पावर में घटिया कोयले के उपयोग के सवाल पूछने पर मंत्री ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, जानकारी होने पर संबंधित से बात करूंगा। वहीं शुक्ला ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा नर्मदा नदी पर तैरता हुआ सोलर पावर प्लांट से तीर्थ नगरी को फ्री बिजली मिलेगी।
‘कांग्रेस की हिंदू द्रोह की हद…’, श्योपुर विधायक की करतूतों पर राहुल-खड़गे मांगे माफी, विश्व हिंदू परिषद ने की मांग
मंत्री ने कहा ओंकारेश्वर दर्शन पश्चात सोलर प्लांट का निरीक्षण करने जा रहा हूं वहां क्या कुछ संभावना है, इसके बाद आगे तीर्थ नगरी के लिए क्या कुछ हो सकता है यह मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा कर विचार किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m