इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नाबालिग लड़के को बंधक बनाकर धर्म परिवर्तन करवाने के लिए दवाब बनाया गया. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब उसने वीडियो जारी कर पुलिस गुहार लगाई. हालांकि, पुलिस ने उसे कैदखाने से छुड़वा लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह मामला मोघट थाना क्षेत्र का है. दरअसल, युवक की मां राउफ नाम के शख्स के साथ पिछले कई महीनों से रह रही है. ऐसे में वह चाहता था कि उसका बेटा भी धर्म परिवर्तन कर ले. जब नाबालिग ने इनकार कर दिया तो उसके पैरों पर जंजीर बांधकर कमरे में बंद कर दिया. तीन दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा गया.

इसे भी पढ़ें- लाल बना काल: कलयुगी बेटे ने माता-पिता पर सब्बल से किया जानलेवा हमला, फिर हो गया नौ दो ग्यारह, जानें क्या है पूरा मामला

इसी बीच उसने वीडियो बनाकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. इधर, वीडियो मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और नाबालिग को कैद से छुड़ाया. इस मामले में सीएसपी अभिनव बारंगे ने कहा कि मोघट थाना क्षेत्र से एक वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया था. जिसमें नाबालिग लड़का साथ कुछ घटना होना बता रहा था. इस मामले की जांच की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H