इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गांव-गांव तक लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाने वाली जल जीवन मिशन में धांधली सामने आई है. जिसकी शिकायत बैठक के दौरान विधायक ने सांसद और कलेक्टर से की थी. इसके बाद कलेक्टर, सांसद और विधायक सहित PHE के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. जहां रांजनी, पांगरा और पोखर कला गांव में डाली गई पाइपलाइन में अनियमितता मिली. इसके बाद कलेक्टर ऋषव कुमार गुप्ता ने पीएचई के सब इंजीनियर तरुण शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- फोटो दिखाओ और 1 लाख का इनाम पाओ… MP के मंत्री ने किया ऐलान, कहा- विधायक और मंत्री बने 1 साल हो गया एक बार भी…

कार्रवाई को लेकर अपर कलेक्टर काशीराम बडोले ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभागृह में बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के तहत डाली गई पाइप लाइन में अनियमितता की बात सामने आई थी. जिसके बाद सांसद, विधायक और अधिकारीगण ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था.

योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता पाए जाने पर पीएचई के उपयंत्री तरुण शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत पूरे देश में ‘हर घर नल से जल’ उपलब्ध करवाने का टारगेट 2025 से बढ़कर 2028 हो गया है.

इसे भी पढ़ें- मस्त स्कीम है… शादी करने पर सरकार दे रही लाखों रुपये, जानिए क्या है आवेदन की पूरी प्रक्रिया…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H