हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से एकमात्र हिंदू महिला पार्षद अरुणा उपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पत्र जारी कर आलाकमान को इससे अवगत करा दिया है। पार्टी छोड़ने की वजह उन्होंने घर में कलेश को बताई है।
पार्टी को भेजा इस्तीफा
खरगोन नगर पालिका की महिला पार्षद अरुणा उपाध्याय ने हैदराबाद के राष्ट्रीय कार्यालय को भेजे पत्र में लिखा “मैं अरुणा उपाध्याय वार्ड क्रमांक-2 पार्षद नगरपालिका खरगोन के पद पर हूं। आपकी पार्टी एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ी थी और जीती थी। मैं अपने निजी कारणों से कोर कमेटी और पार्टी सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रही हूं, और मैं अपने पार्षद पद पर स्वतंत्र रूप से दायित्व निभाते रहूंगी। अतः माननीय से अनुरोध है मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें।”

पार्टी को लेकर अक्सर होता था कलेश
हालांकि पत्र में उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी बताई। लेकिन बाद में उन्होंने बयान दिया कि पति उसे मुस्लिम पार्टी को लेकर हमेशा खरी खोटी सुनाते थे और सवाल उठाते थे। जिसे लेकर घर में अक्सर कलेश होता था। जिससे तंग आकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी है।

AIMIM की एकमात्र हिंदू पार्षद थीं अरुणा उपाध्याय
बता दें कि 20 जुलाई 2022 को खरगोन में 3 सीटों पर कब्जा किया था। जिसमें अरुणा उपाध्याय भी शामिल थीं, जिन्होंने वार्ड नंबर 2 से जीत दर्ज की थी। अरुणा ने बीजेपी की सुनीता गांगले और कांग्रेस की शिल्पा सोनी को हराया था। बीजेपी प्रत्याशी सुनीता गांगले को 612 और कांग्रेस की शिल्पा सोनी को 498 वोट मिले थे। करीब 3 हजार मतदाताओं वाले इस वार्ड में 70 प्रतिशत आबादी मुस्लिम हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें