हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों या छात्रावास में बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लाखों दावे किए जाते हैं। लेकिन जब छात्रों को कीड़े लगे या खराब खाना दिया जाता है तो सभी दावे फेल हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला खरगोन से सामने आया है, जहां शासकीय कन्या शाला के छात्रावास में कीड़े लगी दाल परोसी गई। जिससे नाराज बच्चियों ने 4 दिनों तक खाना नहीं खाया। थक-हारकर भूखे पेट वे कलेक्टर ;कलेक्टर कार्यालय तक इसकी शिकायत करने निकल पड़ीं।

छात्राओं को परोसी कीड़े वाली दाल
हैरान करने वाला मामला जिले की झिरन्या तहसील से सामने आया है। यहां के आभापुरी स्थित शासकीय आश्रम कन्या शाला के छात्रावास में छात्राओं को लगातार कीड़े वाली दाल परोसी जा रही थी। छात्राओं ने बताया कि बीते 4 दिन से ऐसा किया जा रहा थ। जिसकी वजह से उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था। उन्होंने यह तक कह दिया कि इसे लेकर मार्च करेंगे। अगर हॉस्टल अधीक्षिका को नहीं हटाया गया तो वे सब छात्रावास छोड़कर चली जाएगी।

पैदल मार्च पर निकली छात्राएं, SDM ने हॉस्टल अधीक्षिका को किया सस्पेंड
4 दिनों से भूखी छात्राएं नाराज होकर पैदल ही कलेक्टर कार्यालय की ओर मार्च करने के लिए रवाना हो गई थीं। लेकिन रास्ते में भीकनगांव SDM ने उन्हें रोका, समझाइश दी और तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्रावास की अधीक्षिका संगीता जायसवाल को मौके पर ही निलंबित कर दिया।

सप्लाई सिस्टम पर जांच की मांग
छात्राओं के पालकों का आरोप है कि छात्रावास में कई दिनों से बेहद खराब भोजन दिया जा रहा है, जिससे कई बच्चियां बीमार भी हो गई हैं। वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि केवल अधीक्षिका पर नहीं, बल्कि रसोइये, सप्लायर और पूरे सप्लाई सिस्टम पर जांच होनी चाहिए।

अन्य छात्रवासों की भी ऐसी हालत!
सूत्रों का दावा है कि जिले के कई अन्य छात्रावासों में भी ऐसे हालात हैं, जहां वर्षों से जमे सप्लायर्स और कर्मचारियों की लापरवाही बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। यह एक बड़ी लापरवाही का मामला है, जिसमें जल्द सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें